रायपुर । राजधानी के अलग-अलग इलाकों के पांच घरों में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार तीन आरोपियों में दो उत्तराखंड के दोहरादून के बताए जा रहे हैं। वहीं एक आरोपी राजधानी का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए सामान बरामद कर ली है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रात को चोरी से पहले सूने एवं बंद मकानों की रेकी किया करते थे उसके बाद ये ऑटों में घूम-घूम कर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। इसके बाद चोरी कर ट्रेन से उत्तराखण्ड फरार हो जाते थे। गौरतलब है कि राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्र के पांच घरों में हुई चोरी से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया। पुलिस को जांच में चोर गिरोह के रायपुर कनेक्शन का पता चलने के बाद स्थानीय आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के दो लोगों के बारे में जानकारी दी जिसके बाद जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को भी नागपुर से धर दबोचा।
तीनों आरोपियों में इमरान खान, शेर मोहम्मद और नूर हसन शामिल हैं जिसमें शेर मोहम्मद और नूर हसन उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मशरूका 520 ग्राम सोने के जेवरात, 2.5 किलोग्राम चांदी के जेवरात एवं नगदी 82,700/- जुमला कीमती लगभग 20 लाख रूपये बरामद किया है। पुलिस ने बताया के आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की है।
0 Comments