RVKD NEWS: रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में क्राइम टीम ने लंबे समय से चल रहे अवैध शराब तस्करी के रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है और आरोपी सुपरवाइज़र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल हो रहा स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है।
पूरा मामला डिटेल में:
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से अंग्रेजी शराब की अवैध ढुलाई कर रहा है। इस इनपुट पर विधानसभा थाना की क्राइम टीम ने घेराबंदी कर बाइक नंबर CG04 QF 5843 को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसमें से 70 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई — यह पूरा खेल सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइज़र ओग जोशी द्वारा रचा गया था। वह सरकारी दुकान से शराब निकालकर अपने साथी के जरिए बाहर बेचा करता था।
अधिकारी का बयान:
विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया —
> “शराब तस्करी के इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। आरोपी ओग जोशी को निलंबित करने के लिए आबकारी विभाग को जानकारी दी जा रही है।”
🔴 अलर्ट:
RVKD NEWS: अगर आपके मोहल्ले या क्षेत्र में भी शराब तस्करी या अवैध बिक्री हो रही हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दें। चुप्पी अपराध को बढ़ावा देती है।
0 Comments