रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ गोल बाजार थाना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे जहां उनसे लगभग 2 घंटे तक पूछताछ हुई। डीकेएस घोटाले के आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता ने एक बार फिर पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया। उन्होंने फिर दस्तावेज न होने का हवाला देकर सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया। डॉ पुनीत गुप्ता ने कहा कि हमें अभी दस्तावेज नहीं मिले है इसलिए जवाब नहीं दे पाएंगे। आपको बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता को दूसरी बार नोटिस भेजकर पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। वही पुलिस अब पुनीत गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने की राह में है। पुलिस पुनीत गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट कभी भी दाखिल कर सकती है।
0 Comments