रायपुर । श्योर मार्ट की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से उपर की ठगी करने वाले ठग डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला आनंद नगर तेलीबांधा क्षेत्र का है जहां श्योर मार्ट एवं वेल्थ के नाम से कंपनी खोलकर लोगों से लगभग 100 करोड़ रूपये के ऊपर की ठगी की गई। आपको बता दें कि फर्जी श्योर मार्ट कंपनी में दोनों आरोपी डायरेक्टर राजेश मिश्रा और डी डी सोनी लोगों को अधिक फायदा दिलाने के नाम पर कंपनी में निवेश कराने का काम करते थे। वही 12 हजार रूपये फीस लेकर कंपनी में लाईफ टाइम सदस्य बनाया जाता था। मिली जानकारी अनुसार, अब तक दोनों ठग डायरेक्टरों ने 600 से अधिक लोगों से 100 करोड़ से ऊपर की ठगी कर चुके है। श्योर मार्ट की अलग – अलग जिलों में फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से 35 – 35 लाख रूपये ले लिये थे धमतरी, बालोद, जांजगीर चांपा, दुर्ग एवं रायपुर के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके है। कंपनी का प्रचार प्रसार करने के लिये ट्रेनर, टीम लीडर के रूप में सैकड़ों लोगों की नियुक्ति भी कर रखी थी। ठगी करने के बाद दोनों आरोपी कंपनी का ऑफिस बंद कर के फरार हो गए थे जहां पुलिस ने आरोपी राजेश मिश्रा को दरभंगा बिहार एवं आरोपी डी डी सोनी को डिंडोरी म.प्र. से गिरफ्तार किया। आरोपियों के ऑफिस से 2 नग लैपटॉप, 11 नग कंप्यूटर सीपीयू, 5 नग यूपीएस, 3 नग प्रिंटर, 2 नोट गिनने की मशीन, 5 नग मोनिटर और सेकड़ों ठगी संबंधित दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए है।
0 Comments