ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

एक पारी में 500 रनों की उम्मीद, विश्व कप के लिए बन रहे नए स्कोरबोर्ड


लंदन सूत्रों से। सपाट पिचों पर बन रहे बड़े स्कोर के मद्देनजर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आधिकारिक फैंस स्कोर बोर्ड्स को नए सिरे से डिजाइन किया ताकि इसमें एक पारी का स्कोर 500 तक समायोजित किया जा सके।
इंग्लैंड के मैदानों पर एक आकर्षण दर्शकों के लिए तैयार प्रिंटेड स्कोरबोर्ड्स होते हैं जो कोई भी 1 या 2 पाउंड देकर खरीद सकता है, फैंस इसे यादगार के रूप में अपने पास रखते हैं। फैंस मैच के दौरान पेन से इसमें रन काटते हैं। डेली टेलीग्राफ के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान फैंस के लिए तैयार इन स्कोरबोर्ड्स में शुरू में एक पारी में अधिकतम स्कोर 400 रखा गया था लेकिन पिछले सप्ताह बैठक के दौरान टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा कि इन स्कोरबोर्ड्स को फिर से डिजाइन कर इसमें स्कोर को 500 तक रखना होगा।
मेजबान इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी पंक्ति जबर्दस्त है। इस टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे जो इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 373 रन बनाए थे। साउथम्पटन में हुए इस मैच में जवाब में पाकिस्तान ने 361 रन बना डाले थे। ब्रिस्टल में तीसरे वनडे में पाकिस्तान के 9 विकेट पर 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड में 45 ओवर के पहले ही 359 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया था। इंग्लैंड की सपाट पिचों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहली बार एक पारी में 500 का स्कोर भी संभव है।

Post a Comment

0 Comments