रायपुर । विधायक दीपक बैज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अधिसूचना जारी की। बस्तर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे दिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। त्यागपत्र के बाद अब बस्तर की चित्रकोट विधानसभा की सीट रिक्त हो गयी है। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चित्रकोट से विधायक दीपक बैज को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। इस चुनाव में दीपक बैज ने बीजेपी के बैदुराम कश्यप को बड़े अंतर से हराया था और सांसद निर्वाचित हुए थे।
0 Comments