रायपुर । राजधानी के अनमोल सुपर बाजार महावीर नगर के एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दो सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने मकान में दबिश देकर दो सटोरिए को धर दबोचा। पुलिस ने तेलीबांधा निवासी सतीश और श्याम नगर निवासी करतार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के मैच में सट्टा लगवा रहे थे। इसकी सूचना के बाद पुलिस की साइबर सेल की टीम ने नितिन खूबचंदानी के मकान में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments