रायपुर । शासकीय दुकान से राशन सामग्री और केरोसिन गबन करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक चितरंजन राजपूत को सरायपाली से गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपी दुकान संचालक चितरंजन राजपूत द्वारा खाद्य निरीक्षक वीणा साहू ने दुकान निरीक्षण के दौरान राशन सामग्री एवं केरोसिन जिसमें चावल 206.61 क्विंटल, शक्कर 1.25 क्विंटल, नमक 1.74 क्विंटल और 200 लीटर केरोसिन का गबन करना पाया और रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही थी। आरोपी दुकान संचालक ढेड़ से फरार था जिसे पुलिस ने सरायपाली से हिरासत में लिया।
0 Comments