रायपुर। प्रदेश में शराब का गौरख धंधा जोरों पर है जहां अवैध रूप से शराब खुलेआम बांटी जा रही है। मामला अभनपुर रोड स्थित ढाबे का है जहां अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। यही हाल पुराना धमतरी रोड बरेंगाभाठा स्थित पूनम और सुजीत स्मार्ट होटल में दिन और रात धड़ल्ले से शराब बिक रही है। ग्रामीणों को इस गौरख धंधे की खबर लगते ही संबंधित थाना समेत आबकारी विभाग में लिखित शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद आबकारी और पुलिस विभाग मूकदर्शक बने हुए है इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बीते दिनों इन्ही ढाबो पर डायल 112 के एक आरक्षक की शराबियों ने जमकर पिटाई की थी।
0 Comments