ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

एसआईटी दफ्तर के बाहर अमित जोगी का हंगामा, SIT टीम को स्टूपिड और सीएम भूपेश को बताया षड्यंत्र कारी

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी के बुलावे के बाद अमित जोगी मंगलवार को गंज थाना स्थित एसआईटी दफ्तर पहुंचे, लेकिन वो अंदर नहीं गए. दफ्तर के बाहर ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया. उन्होंने एसआईटी की टीम को स्टूपिड बताते हुए सीएम भूपेश बघेल को भी षड्यंत्र कारी बताया है. मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. काफी देर हंगामा करने के बाद अमित जोगी गेट के बाहर से ही सरकार औऱ जांच टीम को चुनौती देकर वापस चले गए.

अमित जोगी ने पेन ड्राइव बनाने वालों के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज करने की मांग की है. अमित जोगी का आरोप है कि एसआईटी गठन करने और वॉइस सैंपल लेने का कोई आधार सरकार नहीं दे पा रही है. जांच टीम द्वारा जब्त की गई पेन ड्राइव भी फर्जी है. दो दिन पहले पेन ड्राइव को चंडीगढ़ जांच के लिए भेजा गया था वहां भी फर्जी निकला है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी एसआईटी असली पेन ड्राइव प्रस्तुत नहीं कर पा रही है और प्रमाणिकता का भी सबूत नहीं पेश कर पा रही है.
SIT चीफ़ अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि अमित जोगी को वॉइस सैंपल के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. वॉइस सैंपल लेने के लिए वाइस देने वाले की अनुमति ज़रूरी है अगर वो इंकार कर देते हैं तो न्यायालय से परमिशन लेकर आगे की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है लेकिन हमें कार्रवाई करने से नहीं रोका गया है, इसलिए हम अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए वाइस सैंपल के लिए चिन्ह अंकित लोगों को बुला रहे हैं. बुधवार को अजीत जोगी को भी बुलाया गया है. बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी को एसआईटी ने नोटिस जारी कर वॉइस सैंपल के लिए दफ्तर बुलाया था.

Post a Comment

0 Comments