ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

नि : शुल्क योग शिविर , आज के बढ़ते उपकरणों के साथ जीवनशैली जीने के बारे में वशिष्ट योग गुरु धीरज ने दिए कुछ ऐसे उपदेश

रायपुर। ग्राम डोमा सेजबहार में स्थित आनंद उत्सव ध्यान केंद्र में वशिष्ट योग गुरु धीरज द्वारा निः शुल्क एक दिवसीय योग साधना शिविर सुबह 7 बजे शाम 7 बजे तक और 11 व 12 जुलाई को सिंधु पैलेस शंकर नगर में सुबह 6:30 से 8 :30 व् शाम 4 :30 से 6 :30 बजे कार्यक्रम रखा गया हैं जिसमे विभिन्न योगासन, स्वास्थ्य जीवनशैली एवं व्यक्ति विशेष की समस्या का उचित परामर्श देंगे कभी टीवी चैनल के पत्रकार रहे धीरज वशिष्ट अब हठ व अष्टांग विन्यास योग गुरु हैं इनका मनना है की जीवन एक उत्साह है न की कष्ट व् पीड़ा से भरा हुआ प्रत्येक जीवन को योग व् अध्यात्म के माध्यम से उत्सव में परिवर्तित करना इनका उददेश्य है इनका मानना है कि सजगता के साथ इस अवस्था को प्राप्त किया जा सकता है योग वो सजगता है न की केवल व्यायाम। उत्तर भारत में धीरज वशिष्ट 2005 में अपनी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की व् 4 वर्षो तक विभिन्न टीवी चैनलों के साथ पत्रकार के रूप में कार्य करते रहे 4 जुलाई 2011 को इन्होने वशिष्ट योग नामक संस्था की नींव रखी, जो की गैर सरकारी व् चैरिटेबल संस्था है। योग , प्राणायाम , ध्यान एवं अन्य योगिक प्रक्रियाओं द्वारा वे जन मानस को लाभान्वित कर रहे है वर्त्तमान में इनकी संस्था अहमदाबाद गुजरात में स्थित होकर पुरे देश में पारम्परिक योग की सजगता के लिए संकल्पित कार्य कर रही है रायपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम उक्त सभी कार्यक्रम नि : शुल्क हैं एवं योग गुरु धीरज ही कार्यक्रम को संचालित करेंगे|

Post a Comment

0 Comments