किसी भी चीज़ के बारे में जानने के लिए हम गूगल (Google) का इस्तेमाल करते हैं. हमारी आदत ही वैसी बन गई है कि हम कुछ भी सर्च (google search) करने के लिए सीधा गूगल खोल लेते हैं. मगर हम कभी ये नहीं सोचते कि जो भी जानकारी हमें गूगल देता है उस कंटेट को वह खुद नहीं बनाता है, बल्कि ये सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) है. यहां यूज़र्स के सर्च के आधार पर अलग-अलग वेबसाइट की लिंक (website link) दिखाई देती है. तो ज़रूरी नहीं कि आप जो भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं वह सब सही और सटीक ही है. तो हम आपको ऐसी 10 चीज़ों के बारे में बता रहे हैं, जिसे गूगल पर सर्च करने से हमेशा बचें...
Bank की ऑनलाइन वेबसाइट: इस बात की सख्ती से सलाह दी जाती है कि कभी भी अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को गूगल पर सर्च ना करें. ऐसा आप तभी करें जब तक आपको उसका सही URL ना पता हो. ऐसा इसलिए कि हो सकता है कि आप ऑफिशियल वेबसाइट की जगह अपने बैंक का लॉगइन पासवर्ड किसी फेक वेबसाइट पर डाल दें, जिससे हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं.
Post a Comment
0
Comments
Current view
Loading...
Ad#2
🔴LIVE: Kumar Sanu & Alka Yagnik - 90's Dard Hit Songs | Sadabahar Hindi Songs | Purane Gaane
0 Comments