ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

ज़िला प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद खनन माफियाओं पर से नही उतर रहा अवैध खनन का अपार प्रेम

(ज़िला प्रशासन की नाकामी से क्षेत्र में खनन सहित अन्य अवैध कार्यों का बोलबाला)

अमन ताम्रकार! बेमेतरा:-- ज़िले के साजा नगर-क्षेत्र इलाके में विगत सालभर से अवैध कार्यो का खूब बोलबाला देखने को मिल रहा है।जिसमे प्रमुख रूप से  अवैधानिक रूप से मुरम,पत्थर, रेत, व वनों की कटाई कर क्षेत्र की शासकीय सम्पत्ति को लूटते हुए प्राकृतिक सुंदरता व पहचान को तहस-नहस कर रहे है।जिसमे प्रमुख रूप से खनन तस्करों में प्रमुख नाम राजपूत ट्रेडर्स के मालिक राजू राजपूत का आ रहा है।जिसकी सारी गाड़ियां विगत सालभर से अवैध कामो में संलिप्त होकर बकायदा कुछ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर शासकीय नियम-कायदा कानून की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही है।जिसके कारण एक तो आम लोगो मे प्रशासन व सत्तापक्ष के कार्यप्रणाली पर सवालों के साथ असन्तोष पनप रहा है।

गौरतलब है कि देवकर नगर आसपास के 20-25 गाँवो का केंद्र होने के साथ एक बड़ा राजनीतिक केंद्र भी है।जहां पर बड़े क्षेत्र होने से अकूत प्राकृतिक संपदा होने के कारण विगत कुछ समयांतराल से लगातार अवैध कारोबार के नुमाइंदे अपनी पूरी टीम व साधन व्यवस्था के साथ लूटने में लगे हुए है।जिसका प्रमुख कार्य जनप्रतिनिधियों का नाम व फोटो लेकर एवं विभागीय अफसरों से सांठ गांठ कर क्षेत्र की सुंदरता व नीति नियम मापदंडों की बखिया उधेड़ी का रही है।जिससे आम जनता में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है।विगत कुछ सालों में देवकर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हज़ारो ट्रक-हाईवा मुरम का चोरी किया जा चुका है।जिसमे आला अफसर सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही कर के संरक्षण देकर अवैध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित कर रहे है।जिसकी खूब आलोचना आम जनता के बीच हो रही है।


अवैध मुरम खनन पर नही कोई लगाम,खनन क्षेत्र बन रहा मौत का कुआं

एक ओर जहां ज़िला प्रशासन मुरम, रेत जैसे कई अवैध खनन कार्यो को अवैध ठहराते हुए सम्बन्धित विभागों को सख्त निर्देश दिया गया है।परन्तु यह सिर्फ कागजों तक ही सिमित हो जाने से ज़िले के देवकर जैसे क्षेत्र में अवैध खननकर्ता राजपूत ब्रदर्स के हौसले बुलंद कर रहे है।सम्बन्धित अफसरों को जानकारी देने के बावजूद भी कार्यवाही न होना एक प्रकार से खुलेतौर पर संरक्षण ही समझी जा रही है।वही अवैध खनन कही भी खूलेआम स्थानीय प्रशासन की गैर अनुमति में हो रहा है,जिससे खनन पश्चात खनन स्थल मौत का कुआँ-घाटी जैसा प्रतीत हो रहा है।जिसमे गम्भीर हादसे व दुर्घटना होने की कई सम्भावनाएं नज़र आ रही है।


खननकर्ता विशेष की इनसाइड स्टोरी

एक ताज़ा स्थानीय जानकारी के मुताबिक ज़िले के देवकर क्षेत्र में विगत कुछ सालों से अवैध खनन कार्य करा रहे राजू राजपूत द्वारा खनन के दौरान सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों के नाम-फ़ोटो दुरुपयोग करते हुए बड़े अधिकारियों से सांठगांठ है।जिसके चलते अधिकारी की नाकामी से बेखौफ होकर सारे अवैध कार्यो को अंजाम दिया जाता रहा है।हालांकि क्षेत्र में कई और खनन माफिया व अवैध तस्कर भी बैठे है पर वे इनके तरह खुलेआम सक्रिय नही है।एक समान्य तथ्य के अनुसार राजू राजपूत द्वारा अबतक लगभग हज़ारो हाईवा मुरम का चोरी किया जा चुका है।जिसमे सारे अफसरो की मौन एक प्रकार से संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है।इस सम्बन्ध में उनसे जुड़े स्थानीय लोगो से बात करने पर नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अवैध खननकर्ता राजू राजपुत का ब्लॉक व ज़िले के बड़े नेताओं से विशेष सम्बंध है ,जिसके चलते चाहकर भी कार्यवाही से सब बचते नज़र आते है।वही उनका कहना था कि जब से राजू राजपूत का देवकर नगर आगमन हुआ है तब से अवैध कारोबार की भारी बढ़ोतरी हो गयी है।कई तरह के अवैध कारोबार को उनके द्वारा क्षेत्र में पनपाया जा रहा है।जिससे प्राकृतिक वातावरण धूमिल होने लगी है।वही इस सम्बंध में एक विशेष अखबार के पत्रकार को उनके कार्यो के खिलाफ समाचार पत्रों में प्रकाशन पर कॉल के माध्यम से धमकवाया भी गया है।

इन क्षेत्रों में सालभर से हो रहा धड़ल्ले से अवैध मुरम खनन*
बेमेतरा जिले  साजा ब्लॉक के ग्राम सहसपुर, नवकेशा, लुक,बुन्देली, पेंड्रावन, गाडाडीह, राखी-जोबा,काँचरी, हरडुवा, अकलवारा तो वही बेरला ब्लोक कर ग्राम खिसोरा, नारधी, साल्हेपुर, डंगनिया, खपरी, कुम्हिगुड़ा, सहित धमधा ब्लॉक के देवरी, भरनी, राजपुर में सालभर में हुआ है।ये सभी गाँव देवकर नगर समीप बसा हुआ है।खनन माफिया बिना परिवहन,खनिज,भू-अधिनियम को ताक में रखकर सम्पदा का दोहन करते हुए सिर्फ मौत का कुआं बनाकर छोड़ रहे है।

---------------------------------------
मेरे द्वारा हमारे पंचायत क्षेत्र में अक्सर अवैध मुरम खनन का विरोध किया जाता है।जिसके बावजूद खनन किया जा रहा है।
*प्रकाश चौबे*
*(सरपंच-ग्राम पंचायत राखी)*


चूंकि विगत समय पूर्व मेरे क्षेत्रो में भी खनन माफिया बगैर जानकारी के खनन करके खुला छोड़ दिये है।जिसका मेरे द्वारा मना किया गया था।
 *कमलेश साहू*
*(सरपंच-ग्राम पंचायत सहसपुर)*


"यह गम्भीर है  इस पर आगामी दो-चार दिनों में समुचित जांच कर कार्यवाही की जाएगी।"
*एम.डी. जोशी*
*(ज़िला खनिज अधिकारी बेमेतरा)*


"चूंकि जानकारी आपके माध्यम से हो रही है मैं इस पर कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करती हूं।"
 *शिखा राजपूत तिवारी*
*(ज़िला कलेक्टर-बेमेतरा)*

Post a Comment

0 Comments