मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ और राज्य सरकार के नवाचारों और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और नॉन कोर सेक्टर में राज्य में अधोसंरचना के विषय में जानकारी दी साथ ही निवेश हेतु उपस्थित निवेशकों को छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया उपस्थित निवेशकों ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकरी और यहां निवेश हेतु उचित वातावरण होने का स्वागत किया और निवेश हेतु अपनी रुचि भी व्यक्त की।सीएम बघेल ने राज्य डिजिटल और इर्न्फेशन टेक्नॉलाजी सेक्टर में बेहतरीन भविष्य की संभावना
ओं को लेकर भी निवेशकों को विस्तार से जानकारी दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम भूपेश के इस यूएस दौरे से राज्य में निवेश को लेकर कई सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे साथ ही लक्ष्य किए गए सेक्टरों में भविष्य में विस्तार के साथ रोजगार की संभावनाएं भी विकसित होंगी।
बता दें कि सीएम भूपेश विगत 14 फरवरी को अपने यूएस दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दो दिनों तक प्रतिष्ठित हावर्ड यूनिवर्सिटी में विभिन्न् कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और राज्य की ग्रामीण विकास की महत्वकांक्षी योजना नरवा-गस्र्आ-घुरआ और बारी से वहां के छात्रों और शोधकर्ताओं को परीचित कराया था।
Post a Comment
0
Comments
Current view
Loading...
Ad#2
🔴LIVE: Kumar Sanu & Alka Yagnik - 90's Dard Hit Songs | Sadabahar Hindi Songs | Purane Gaane
0 Comments