रायपुर। रायपुर टाटीबंध गुरुद्वारा कमेटी एव स्वयं सेवी संस्था द्वारा दूसरे प्रदेश से आने वाले सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को भोजन,पानी स्वल्पाहार मठ्ठा का वितरण किया गया तथा उनके गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए सैकड़ो की संख्या में अपने निजी ट्रक, एव अन्य छोटे चार पहिया वाहन लगा दिया यही नही यहांं से उनकी यह यात्रा निःशुल्क होगी तथा पृथक जिलेवार ट्रक रवाना की जाएगी
गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि निजी वाहन लगाकर उनके गंतव्य ग्राम, नगर,शहर तक की जाने की व्यवस्था मुहैय्या कराई जा रही है इस कार्य के लिए उन्होंने न किसी से चंदा लिया और न ही कोई सरकारी सहायता ली यह उन लाचार मजदूरों के सैकड़ों मील चल कर आने और उनके पैरों के छाले देखकर स्वस्फूर्त सेवा कार्य किया जा रहा है प्रवासी मजदूर दल में बच्चे, युवा से लेकर महिलाएं,और वृद्ध भी है जो सैकड़ों मील पैदल या अन्य लोगों से सहायता लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित टाटीबंध पहुंचे आज उन्हें सिख समुदाय के गुरुुद्वारा कमेटी एव अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं ने भोजन बिस्किट सहित अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराई बताया जा रहा है कि ये मजदूर रात्रि दो बजे तक टाटीबंध पहुंच रहे थे जिन्हें किसी प्रकार का सहारा अथवा लॉक डाउन के चलते भोजन पानी की व्यवस्था नही थी इसे सिख समुदाय कमेटी ने महसूस किया और उनके समुचित भोजन पानी स्वल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था की दिन रात दूरस्थ प्रदेशों से चल कर थके हारे पहुंचे मजदूर जब भोजन पानी ग्रहण कर तृप्त हुए तब उनके चेहरों में आई चमक यह बता रही थी कि वे उन समस्त पीड़ा को भूल गए जो अन्य प्रदेश से भूखे प्यासे चलकर यहां तक पहुंचे प्रवासी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मजदूर अब छत्तीसगढ़ धरा की सोंधी माटी की खुशबू पाकर खासे उत्साहित है तथा उनकी घर वापसी का उत्साह अब दुगुना कर दिया है
0 Comments