मुंगेली के छोटे से गाँव लिमहा में जन्मा और पला बढा सरस्वती शिशु मंदिर से 12 वीं तक की शिक्षा लेने वाला टिकेश वैष्णव ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम मे टॉप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर आज पुरे वैष्णव परिवार सहित जिले और राज्य को गौरान्वित किया। उनके पिता श्री शिव कुमार वैष्णव का उसकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान रहा । गाँव में उनकी छोटी सी पान की दुकान है, परंतु उन्हे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होने अपने दोनों बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा व संस्कार दिया। छात्र श्री टिकेश वैष्णव थोड़ा नटखट पर गुस्से वाले स्वभाव को माँ शकुनलता वैष्णव सम्हाल लेती थी। उसके सभी काम उनके चाचा श्री राज कुमार वैष्णव भी बहुत ध्यान रखा करते है। उसका बड़ा भाई ने भी सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की है।
बचपन से श्री टिकेश वैष्णव को पढ़ाई करने के लिए कभी बोलने की जरूरत नहीं होती है। खुद को उन्हे पढ़ाई का महत्व पता था, उन्होने कभी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया। पढ़ाई के साथ - साथ जो भी स्कूल में कार्यक्रम होता था उसमे भी भाग लेता, खेल में आगे रहता, बेडमिंटन, खो-खो में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करता । कक्षा में शुरू से टापर तो रहा ही है लेकिन उनमे एक प्रतिनिधित्व करने की गुण, के अलावा उनमे मिलनसार और हसमुख स्वभाव के है। जिसके कारण स्कूल में सब उन्हे जानते और प्रसंद करते है। छात्र श्री टिकेश वैष्णव का गणित विषय मे शुरू से रूचि रहा है। अगर कोई टॉपिक में उसको लगा की ये गलत है तो अपने शिक्षकों से बोलने मे नहीं रुकता है। कुछ गलत लगने पर अपने बडे भ्राता से भी पूछने पर नही झिझकता और घर आने पर उस टॉपिक के बारे में मेरे बात करता है। क्योंकि उसको किसी भी विषय का रटना पसंद नहीं है। रटने वाले विषय उसे ज्यादा पसंद नहीं थे, ज्यादातर समय भौतिक और गणित में ज्यादा ध्यान देता है।
जैसे मैंने पहले कहा कि वह पढ़ाई का तनाव नहीं लेता, लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि अब 12 वीं के बाद कोई टॉप नैशनल कॉलेज (IIT NIT etc) में जाना अच्छा रहेगा तो 2 साल (11 वीं 12 वीं ) मे कड़ी मेहनत की । जिसका परिणाम उसे CG Topper के रूप में मिल गया। वह NSS में भी शामिल रहा और हाल ही में उसे स्काउट में राज्यपाल द्वारा भी पुरुस्कृत किया गया। भविष्य मे उनका computer scienceब्रांच से इंजीनियरिंग करने की मंशा है, जिसके लिए वे लगातार प्रयत्न कर रहा है।
0 Comments