कलेक्टर श्री जय प्रकाश ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी.बंजारे को बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किए हैं। इनका मोबाईल नंबर है। इसी तरह तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदारों की बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। धमतरी तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसियारे, कुरूद के लिए तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुमार गावरे, मगरलोड के लिए श्रीमती हेमलता डहरिया और नगरी तहसील के लिए तहसीलदार श्री हेमराज ध्रुव की तैनाती बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के रूप में की गई है।
Post a Comment
0
Comments
Current view
Loading...
Ad#2
🔴LIVE: Kumar Sanu & Alka Yagnik - 90's Dard Hit Songs | Sadabahar Hindi Songs | Purane Gaane
0 Comments