उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चपले से बाम्हनपाली सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधकारियों को दिए। श्री पटेल ने निर्माणाधीन सड़क के दोनों कनारों को समतल रखने को कहा है।
मंत्री श्री पटेल ने चपले से बाम्हनपाली रोड का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कुर्रूभांठा-रक्शापाली में कुछ ही दिन पहले किये गये पेंच रिपेरिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। श्री पटेल ने कई जगहों पर रूककर पेंच रिपेरिंग कार्य का बारिकी से निरीक्षण किया, जिसमें रिपेरिंग कार्य उखडना पाया गया। उन्होंने पीएमजीएसवाय के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को तत्काल पेंच रिपेरिंग कार्य को पुनः बनाने के निर्देश दिये और कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। जितने भी सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत या अन्य निर्माण एजेंसियों के माध्यम से किया जा रहा है, सभी को उच्च गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
0 Comments