आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित होने वाली चयन परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत नगरी विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अब आगामी 16 जुलाई को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 26 जून को रखी गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। यह परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आगामी 14 जुलाई को प्राक्कचयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र एवं स्थान यथावत् रहेंगे। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 24 जून को रखी गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आगामी 14 जुलाई को प्राक्कचयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र एवं स्थान यथावत् रहेंगे। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 24 जून को रखी गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
0 Comments