ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

मुंगेली : जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया हरी-झण्डी दिखाकर निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली रथ चलित वाहन को रवाना


जिला प्रशासन द्वारा  पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी मे आज कलेक्टर प्रागण से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर  एवं मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष श्री संतू लाल सोनकर ने संयुक्त रूप से निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली रथ चलित वाहन को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर  एवं मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष श्री सोनकर ने कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा एवं वनमण्डाधिकारी श्री कुमार निशांत की मौजूदगी मे हरियाली रथ चलित वाहन को रवाना किया । हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से आवला, मुनगा, आम, जामुन जैसे फलदार एवं छायादार विभिन्न प्रजाति के पौधे लोगो को निःशुल्क उपलब्ध होगें।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से शुरू की गई निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम को एक अच्छा और उपयोगी कदम बताया।  हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध होंगे । जिसके फलस्वरूप लोगो मे पौधा रोपण के प्रति और अधिक जागरूकता आएगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि लोगों को निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम सरहनीय पहल है। लोग निःशुल्क पौधे प्राप्त कर रोपण करेंगे और उनकी देखभाल  भी करेंगे। इससे जिला और अधिक हरा-भरा होंगे। हरियाली रथ चलित वाहन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क पौधे तो उपलब्ध होंगे ही, इसके अलावा निःशुल्क पौधा प्राप्त करने हेतु वनपाल श्री भैरौ प्रसाद तिवारी , वनपाल श्रीमति हेमलता पात्रे  और वनरक्षक कु. सावित्री राजपूत,,इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत के सदस्य श्रीमति उर्मिला रमेश यादव, वनविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील बच्चन, वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री ए.के. वैष्णव सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे ।   

Post a Comment

0 Comments