भारत (Corona cases in India) की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्या चार लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश के दो महानगर दिल्ली और मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारत में इस समय 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली ने संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे़ छोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. वहीं, मुंबई में यह आंकड़ा 69,625 है. भारत में 2,58,685 लोग रिकवर कर चुके हैं, इस तरह देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख, 83 हजार के आसपास है.
0 Comments