ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

बैकुंठपुर की लाडली बिटिया आराध्या बनी “little star soul singer 2020” की उपविजेता। देश में प्राप्त किया द्वितीय स्थान बढ़ाया कोरिया जिले व छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री गुलाब कमरो ने आराध्या गुप्ता को बुलाकर किया सम्मानित और उज्ज्वल भविष्य हेतु दिया आशीर्वाद। 


    कोरिया । श्री कान्हा फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था; जिसमें देश-विदेश के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुरों की सरताज संगीतज्ञ श्रीमती अनिता खंडेलवाल, पद्मश्री प्राप्त भजन सम्राट, श्री अनूप जलोटा जी, पद्मश्री प्राप्त संगीत सम्राट श्री कैलाश खेर जी रहे। एंकर की भूमिका में श्री टोनी शुक्ला जी डायरेक्टर ब्रेन ऑन हायर रहे।

तीन चरण में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में आराध्या गुप्ता 16000 विवर्स 5000 लाइक कमेंट और शेयर तथा निर्णायक गणों के संयुक्त अभिमत के साथ देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आराध्या की इस सफलता से पूरे नगर में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित समस्त नगरवासियों एवं शुभचिंतकों को दिया; जिनके आशीर्वाद के फलस्वरुप वह इस मुकाम को हासिल कर सकी तथा उन्होंने अपनी इस जीत को समस्त कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्स पुलिस विभाग, मीडिया को समर्पित किया जो इस संकट के समय में देश को कोरोना मुक्त करने में जी जान से जुटे हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments