ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़: कोराेना से बचाव के लिए सख्ती :मास्क नहीं पहना, सार्वजनिक स्थान पर थूका तो 100 रुपए जुर्माना, नहीं देने पर एफआईआर दर्ज होगी

ये तस्वीर बिलासपुर की है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार शाम कलेक्टर सारांश मित्तर और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश दी गई।
  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया
  • प्रदेश में मरीजों की संख्या 5005 पहुंची, एक्टिव केस 1467, कुल 25 मरीजों की मौत हो चुकी, इनमें 6 रायपुर के

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की तमाम कोशिशों पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है। यहां तक कि राजधानी रायपुर में भी लोग नियमों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके चलते रायपुर नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। इन सबको देखते हुए नियमों को और भी सख्त बनाया जा रहा है। एक ओर जहां जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

हर किसी का नाक और मुंह ढंकना अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, फैक्ट्रियों में काम करने, अस्पतालों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गलियों में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या फेस कवर करना अनिवार्य है। इसके साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा। मास्क नहीं होने की स्थिति में गमछा, रुमाल, दुपट्टा से भी फेस कवर कर सकते हैं, पर नाक और मुंह ढंकना अनिवार्य होगा। 

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो पड़ेगी भारी
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन अब इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना ज्यादा देना पड़ेगा। होम क्वारैंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है। 

ये होगा जुर्माना

  • सार्वजनिक स्थलों में मास्क/फेस कवर नहीं पहनने पर -100 रुपए
  • होम क्वारैंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर - 100 रुपए
  • सार्वजनिक स्थलों पर थूकते हुए पाए जाने पर – 100 रुपए
  • दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों के मालिकों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर- 200 रुपए

संक्रमित 5000 के पार, रायपुर में 30 दिन में 950 मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 5005 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 1467 है। प्रदेश में अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर में 6 हैं। वहीं प्रदेश में 3512 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर की बात करें तो पिछले 30 दिनों में संक्रमण के 950 मामले सामने आए हैं। पहली बार शुक्रवार को मरीजों की संख्या 127 मिलने के बाद आंकड़ा 1000 के पार निकल गया है। 

किस जिले में कितने मरीज

जिलामरीजजिलामरीज
रायपुर1102बलरामपुर164
राजनांदगांव434रायगढ़156
बिलासपुर367सरगुजा147
कोरबा346कवर्धा135
जांजगीर-चांपा324मुंगेली135
बलौदाबाजार301नारायणपुर133
दुर्ग289महासमुंद94
जशपुर202कांकेर92
कोरिया81बालोद77
बस्तर65गरियाबंद65
दंतेवाड़ा61सूरजपुर32
सुकमा25धमतरी25
बीजापुर18कोंडागांव14
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही

Post a Comment

0 Comments