- रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग शहर में कलेक्टर कर चुके हैं लॉकडाउन की घोषणा
- जिन संक्रमितों की मौत उन्हें पहले से थी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की परेशानी
प्रदेश में सोमवार को दिन भर की स्थिति में 173 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5598 लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया। एक्टिव केस की संख्या 1626 है। सोमवार को 169 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 3944 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। ताजा मेडिकल बुलेटिन में चार कोरोना संक्रमितों की मौत की भी खबर है। अब तक कुल 28 कोरोना संक्रमितों की प्रदेश में हो चुकी है।
सोमवार को पाए गए संक्रमितों में रायपुर से 66, दंतेवाड़ा से 27, जांजगीर चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 9, दुर्ग से 8, बीजापुर- जशपुर से 7-7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़- सुकमा से 2-2, कांकेर, कोरिया व धमतरी से 1-1 संक्रमित मिले हैं। जिन संक्रमितों की मौत का जिक्र मेडिकल बुलेटिन में है उनमें रायपुर की रहने वाली 51 वर्षीय महिला है। इसे मृत अवस्था में एम्स रायपुर लाया गया था। राजनांदगांव के 32 साल के व्यक्ति को 19 जुलाई को एम्स रायपुर लाया गया था। हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी भी इन्हें थी, 19 जुलाई को ही ब्रेन हैमरेज होने की वजह से मौत हो गई।
सोमवार को रायपुर के रहने वाले 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। इनहें हाइपरटेंशन और डायबिटीज की परेशानी थी। भाटागांव रायपुर की रहने वाली 65 साल की महिला काेरोना पॉजिटिव थी। किसी को बिना कुछ बताए यह 16 जुलाई को अस्पताल से चली गई। 17 जुलाई को इसकी मौत की खबर आई। इस महिला को भी डायबिटीज की परेशानी थी। सोमवार को रायपुर कलेक्टर ने शहरी इलाके में लॉकडाउन मंगलवार रात से लागू करने की बात कही। अब नवा रायपुर स्थित मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय 22 जुलाई से 28 जुलाई तक बंद रहेंगे बंद। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को घर से काम करने कहा गया है।
एक और अस्पताल
राजधानी रायपुर में कोविड-19 के इलाज के लिए एक और अस्पताल तैयार हो गया है। भनपुरी स्थित ई.एस.आई.सी. के नवनिर्मित अस्पताल भवन में कोविड-19 के लक्षणरहित या हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। 150 बिस्तर वाले इस अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी अस्पताल को दी गई है। इसके शुरू होने से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और एम्स में मरीजों का दवाब कम होगा। ऐसे मरीज जो स्वयं के खर्च पर इलाज करवाना चाहते हैं, उनका यहां इलाज किया जाएगा। उन्हें 1448 रूपए प्रतिदिन प्रति बिस्तर की दर से भुगतान करना होगा।
0 Comments