राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के अस्थायी कोविड केयर सेंटर में पहले दिन यानी शनिवार को 15 मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन, जिम जैसी सुविधाएं भी हैं। एलईडी पर मरीजों को सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाली फिल्में और धारावाहिक दिखाए जा रहे हैं। इसके अलावा चेस, लूडो, कैरम जैसे इनडोर खेल की व्यवस्था भी बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां 24 घंटे विभिन्न पालियों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। नगर निगम रायपुर ने अपने विशेष दस्ते को इस काम में तैनात किया है। जिसमें जोन कमिश्नर विनय मिश्रा की अगुवाई में 24 घंटे नगर निगम के स्वच्छता, स्वास्थ्य, यांत्रिकी व पूरे तकनीकी अमले को यहां पर तैनात किया है। स्मार्ट सिटी ने ये कोविड सेंटर बनाया है। चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप इन मरीजों के चाय-पानी व भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जा रही है।
0 Comments