- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रायपुर में फिर लॉकडाउन, इस बार किराना दुकानें भी बंद
- पुलिस सड़कों पर कम, लेकिन लोगाें के बहाने फिर भी ज्यादा, प्रदेश के 13 जिलों में अब लॉकडाउन
रायपुर : सड़क पर बेवजह घूमने वालों को कराए कान पकड़कर उठक-बैठक
राजधानी रायुपर में सुबह से सड़कों पर ट्रैफिक और लोगोंं की चहल-पहल दिखाई दे रही थी। सार्वजनिक परिवहन बंद होने के बावजूद ऑटो और ई-रिक्शा भी चल रहे थे। वहीं, 10 बजते ही पुलिस एक्शन में आ गई। शहर के सभी इलाकों में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि बेवजह बाहर मिले तो एफआईआर होगी। बावजूद इसके लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस के अनुसार, लोग बाहर घूमने के लिए डॉक्टर की पर्ची लेकर निकल रहे हैं। पर्ची 4 से 6 महीने पुरानी होती है और कहते हैं डॉक्टर के पास जा रहे हैं। किसी को बिजली का बिल देना है ताे किसी को उधारी के रुपए लेने हैं। वहीं तेलीबांधा इलाके में बेवजह घूमने वालों को कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगवाई गई। कालीबाड़ी चौक, जयस्तंभ चौक पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। हालांकि अभी भी गली-मोहल्लों में लोग भीड़ लगाकर जुटे हुए हैं।
0 Comments