
- भखारा क्षेत्र में ग्राम कुरमातराई में देर रात हुआ हादसा, कार सवार गाड़ी छोड़कर भागे
- कार सवार धमतरी से भखारा की ओर जा रहे थे, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, धमतरी निवासी नसीम खान (22),नरेंद्र (45) आैर गोपी साहू (26) बुधवार देर रात करीब 11 बजे ऑटो से लौट रहे थे। भखारा क्षेत्र के ग्राम कुरमातराई में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर वहीं बंद हो गए। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंंचे, लेकिन उससे पहले ही कार सवार भाग निकले।
पुलिस कार के नंबरों के आधार पर मालिक का पता लगा रही
सूचना मिलने पर पुलिस और संजीवनी एंबुलेंस 108 भी मौके पर पहुंच गई और ऑटो सवार तीनों घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के दौरान सिर पर गंभीर चोट आने से नरेंद्र की मौत हो गई। वहीं बाकी अन्य दोनों घायलाें की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। नंबर के आधार पर वाहन मालिक और कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।
0 Comments