ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

दुर्ग में लॉकडाउन:शहर की किराना और शराब दुकानें बुधवार रात से 7 दिनों के लिए रहेंगी बंद, बाइक पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मी

  तस्वीर दुर्ग की है। बड़ी तादाद में पुलिस जवानों को बाइक पर देखकर लोगों ने दुकानें बंद की। सड़कों की बजाए घरों की तरफ चले गए। तीन महीने पुराने लॉकडाउन जैसे नजारे फिर देखने को मिल सकते हैं।
  • जिले के ज्यादातर इलाकों में 22 जुलाई की रात से 29 की रात 12 बजे तक लॉकडाउन
  • बाइक पर निकले पुलिसकर्मियों ने बंद करवाईं दुकानें, आने वाले दिनों में अब सख्त होगा प्रशासन

जिले में नगरीय निकायों में 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन होगा। एक तरह से इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा। न कोई आ सकेगा और ना ही कोई जा सकेगा। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी दफ्तर, किराना और शराब दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। लोग सुबह 7 से 12 बजे तक मछली, अंडा, फल, सब्जी, दूध, ब्रेड खरीद सकेंगे। पेट्रोल गैस, दवा दुकान और अन्य एमरजेंसी सर्विस पर रोक नहीं होगी। यह लॉकडाउन सिर्फ शहरी इलाकों और कुछ ग्राम पंचायत में होगा पूरे जिले में नहीं।

शहर में सोमवार की शाम बाइक पेट्रोलिंग पर पुलिस महकमे के अधिकारी और कर्मचारी निकले। लोगों को इस दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर पर ही रहने, जैसी बातें बताई गईं। कोतवाली थाना के शनिचरी बाजार, चंडी मंदिर चौक, मान होटल, सराफा लाइन, इंदिरा मार्केट, तकिया पारा होते हुए ग्रीन चौक राजेंद्र पार्क चौक के इलाकों में पुलिस गश्त की और दुकानों को बंद करवाया।

Post a Comment

0 Comments