ओडिशा का ईरानी गैंग अब जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। शनिवार को इस गैंग के एक सदस्य खरियार रोड जाेगीपारा ओडिशा निवासी मरहबा अली पिता मनोआ अली (46) को साइबर सेल व कोतवाली पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। वहीं दूसरा सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसे पकड़ने के लिए टीम जुट गई है।
ग्रुप ओडिशा के खरियाररोड में सक्रिय है। इसे ईरानी ग्रुप के नाम से जाना जाता है। इस सदस्य के दो युवक लॉकडाउन के बावजूद काले पल्सर में जिला मुख्यालय पहुंचे थे और ग्राम बरोंडा बाजार में हार्डवेयर दुकान से रूपये चोरी कर फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरोंडाबाजार निवासी आलोक साहू पिता दिनेश साहू का गांव में ही हार्डवयेर की दुकान है।
शनिवार दोपहर तीन बजे प्रार्थी दुकान में था। उसी समय एक पल्सर बाइक क्रमांक ओडी 02 एजे 9051 में दो व्यक्ति अए। दोनों ने हेलमेट पहने थे। दुकान में लाल रंग का पेंट लिया और पैसा देकर चले गए। कुछ देर बार वे आए और कहा कि एक पचास का नोट दिये थे जिसमें मोबाइल नम्बर लिखा है उस नोट को ढूंढकर वापस देने काे कहा। उसकी बात पर गल्ले में नोट ढूंढने लगा, लेकिन नहीं मिला।
0 Comments