वन के दूसरे पखवाड़े में मानसून प्रदेश में गुरुवार को फिर सक्रिय हुआ और पिछले 24 घंटे में राजधानी समेत प्रदेश में कई जगह अच्छी बारिश हुई। कुछ जगह 7 से 10 सेमी पानी बरस गया। लालपुर मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्से में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कहीं-कहीं 10 सेमी से भी ज्यादा बारिश के आसार हैं। लगभग यही स्थिति शनिवार को भी बनी रहेगी। पिछले 24 घंटे में बड़े राजपुर में सबसे ज्यादा 120 मिमी पानी बरसा है। पखांजूर में 70, कोरबा, बिल्हार में 60, भोपालपट्नम, देवभोग, माकड़ी, केशकाल में 50 मिमी तथा राज्य के 50 से ज्यादा जगहों पर 40 मिमी और उससे कम बारिश हुई। राज्य के कई हिस्सों में दिनभर बादल रहे और हल्की बारिश भी रिकार्ड की गई। गुरुवार को सुबह से कई जगहों पर बारिश हो रही है। बिलासपुर में दिनभर में 102 मिमी तक पानी गिर गया। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्राकर ने कहा कि उत्तरप्रदेश के बहराइच, गोरखपुर, गया, बाकुरा से कोलकाता तथा पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक एक मानसून द्रोणिका है। पश्चिम बंगाल में ऊपरी हवा में चक्रवात है। इनके असर से गुरुवार को सुबह से बारिश शुरू हुई है और शुक्रवार को भी कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
0 Comments