छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर के पत्र के तहत ंशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि 12 अगस्त 2017 के पूर्व शासकीय भूमि पर अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/शासकीय भूमि का आवंटन वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण एवं वसूली की प्रक्रिया के अंतर्गत उनके द्वारा काबिज शासकीय भूमि को सशुल्क भूमि स्वामी हक मे किया जाना है। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत सर्वेक्षण उपरांत तहसील बेमेतरा के 66 प्रकरण, तहसील नवागढ़ के 59, तहसील साजा मे 44 प्रकरण एवं तहसील बेरला मे 60 इस प्रकार जिले मे 299 प्रकरण दर्ज कर कार्यवही प्रचलन मे है। कल तहसील बेमेतरा के अंतर्गत कुमारी भुवनेश्वरी चौहान एवं संतोष रजक निवासी बेमेतरा को क्रमशः 200 व.फी. एवं 100 व.फी. आवासी प्रयोजन हेतु शासकीय भूखण्ड का भूमिस्वामी हक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा प्रदान किया गया। जिसमे कुल राशि 2 लाख 82 हजार 973 रु. शासकीय कोष मे जमा किया गया है। शेष प्रकरण समुचित कार्यवाही हेतु प्रक्रियाधीन है। पट्टा वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Current view
Loading...
Ad#2
🔴LIVE: Kumar Sanu & Alka Yagnik - 90's Dard Hit Songs | Sadabahar Hindi Songs | Purane Gaane
0 Comments