महासमुंद. लॉकडाउन के दो माह बाद प्रशासन को एक बार फिर जागा और बिना मास्क के शहर में घूमने वालों को समझाइश दी और दुकानदारों पर कार्रवाई की। अधिकारियों द्वारा रोके गए लोग मास्क पहनने का आश्वासन देकर चलते बने। शनिवार को नेहरु चौक पर तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम ने पुलिस जवानों के साथ कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि 26 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें बाइक सवार व दुकानदार शामिल है। वहीं कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
0 Comments