ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस:भारत स्काउट गाइड को जिला प्रशिक्षण केंद्र की सौगात, राज्य मुख्य आयुक्त ने किया लोकार्पण

संसदीय सचिव बोले- बच्चों में अनुशासन से देशप्रेम, त्याग, सेवा व स्वावलंबन के भाव जागृत होते हैं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महासमुंद जिला प्रशिक्षण केंद्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने बीटीआई रोड में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास भारत स्काउट गाइड जिला संघ के प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्काउट गाइड अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त येत राम साहू, उपाध्यक्ष ऐश्वर्या तिवारी,डॉ मंजू शर्मा संजय शर्मा, धर्मशील दास, जय पवार ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष पारस चोपड़ा, कौशलेंद्र वैष्णव, पंकज हरपाल, माधवराव टाकसाले, कमल लुनिया मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन के माध्यम से देश प्रेम त्याग सेवा व स्वावलंबन के भाव जागृत होता है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के क्षेत्र में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्यपाल स्काउट का बोनस अंक लेकर टॉप टेन में स्थान बना रहे है जो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज, बीईओ एस चंद्रसेन, संजय शर्मा, येतराम साहू, कैलाश सोनी, दाउलाल चंद्राकर ने संबोधित किया। स्वागत भाषण जिला सचिव रामकुमार साहू ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द मानिकपुरी एवं तुलेंद्र सागर ने किया आभार जिला कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया। इस अवसर पर हिमांशु भारतीय, विनोद वर्मा, वेद देव वर्मा, देवीचंद राठी, तारा चंद्राकर, अशोक अग्रवाल, नंदकुमार सिन्हा, संतोष साहू, मधु शर्मा, नीलू चंद्राकर, प्रमोद कन्नौजे मन्नूलाल साहू, चंद्रकांता ठाकुर, लता वैष्णव, प्रभा पंडा, हीरेन्द्र साहू, टूकेश्वर गजेंद्र, नितिन श्रीवास्तव, नियाज अली, भूमिका चंद्राकर, अनिता साहू, प्रेम पटेल गीतेश निषाद, लेखराम साहू, नरेश नायक, विवेकानंद दास, दिलीप निषाद, राजीव तिवारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments