- आरंग क्षेत्र में नेशनल हाईवे-53 पर हुआ हादसा, ट्रक चालक गिरफ्तार
- बाइक सवार रायपुर से महासमुंद जा रहा था, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 13 साल का बेटा घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा आरंग थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, महासमुंद के जामुली निवासी पदमन साहू (34) रायपुर के दोंदेखुर्द स्थित राइस मिल में काम करता था। वह शनिवार को बेटे के साथ बाइक से अपने गांव जामुली जा रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे-53 पर अकोली रोड ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि तभी महासमुंद की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में कराया गया भर्ती
टक्कर लगते ही पिता-पुत्र उछलकर नीचे जा गिरे। सड़क पर गिरते ही पदमन साहू को ट्रक ने कुचल दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका 13 वर्षीय बेटा दूर छिटक कर गिरने के कारण घायल हो गया है। उसको आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी।
0 Comments