ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

नेवरा शराब दुकान के पास धारदार चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुॅचाने वाला आरोपी व उसके 02 साथी हुये गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से धारदार नुकीला चाकू व लोहे का कड़ा किया गया जप्त

 तिल्दा नेवरा :  दिनांक 11.05.2025 को प्रार्थी भगवान यादव निवासी बैजनाथ लेबर काॅलोनी गैतरा का अपने साथी हमीद अली के साथ सामान लेने तिल्दा आया था तथा दोनो सामान खरीदकर नेवरा शराब दुकान गये थे जहाॅ पर हमीद अली का तीन युवको के साथ वाद विवाद हुआ जिसमें तीनो युवको के द्वारा हमीद अली को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये उसकी हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के चाकू से पेट में जोरदार वारकर प्राणघातक चोट पहुॅचाकर भाग गये जिसकी रिपोर्ट दर्ज किया जाकर मुखबिर की सूचना पर संदेही/आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जिनसे घटना में प्रयुक्त आलाजरब लोहे का धारदार चाकू व लोहे का कडा को जप्त किया ,अपराध क्रमांक - 195/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बी0एन0एस0 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत 


गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

आरोपी – 01- राज सेंदरे पिता जीतू सेंदरे उम्र 23 साल

 02- विक्रांत लाहोरे पिता जुगनू सिंह लाहोरे उम्र 23 साल 

03- समीर श्रवण उर्फ करिया पिता शिवकुमार श्रवण उम्र 19 साल

सभी निवासी बुधवारी बाजार वार्ड क्र0 06 नेवरा , थाना तिल्दा नेवरा। 

Post a Comment

0 Comments