CBSE Board Class 12th Topper 2025: CBSE 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिए ऑनलाइन देख सकते हैं. डिजिलॉकर और उमंग ऐप से मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें. वेबसाइट स्लो होने पर SMS या IVRS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां जानें देश के टॉपर के बारे में जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया.
CBSE Board Class 12th Topper 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई 2025 को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए देख सकते हैं. अगर वेबसाइट स्लो हो या न खुले तो छात्र SMS और IVRS के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इस साल 12वीं कक्षा में कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं. वहीं, 10वीं के नतीजों में 92.63% छात्र सफल रहे हैं.
CBSE Board Class 12th Topper 2025: देश की टॉपर बनीं सावी जैन
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने पूरे देश में टॉप कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सावी ने कुल 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं और ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है. सावी स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं. उन्होंने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए केवल 1 अंक ही गंवाया. यह उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है.
सावी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और खुद की नियमित पढ़ाई को दिया है. उन्होंने कहा कि रोजाना टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई करना, सोशल मीडिया से दूरी बनाना और हर विषय को गहराई से समझना उनकी तैयारी का हिस्सा था. उनकी इस सफलता पर पूरे शामली जिले में खुशी का माहौल है. स्कूल और परिवार में जश्न मनाया जा रहा है.
0 Comments