विवरण - दिनांक 26.05.2025 को अभियान कार्यवाही के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि *एक महिला सिर में लट लगा एवं उसके साथ एक लडका सफेद शर्ट नीला जींस पहना एक प्लास्टिक थैला के अंदर में
अवैध रुप से मादक पदार्थ रखकर उडीसा से ट्रेन बैठकर तिल्दा नेवरा में उतर कर सासाहोली ओवर ब्रिज के नीचे से सांकरा की ओर जाने वाले है* कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी महिला व उसके पुत्र को घेराबंदी कर पकड़ कर उनके पास रखे *एक-एक प्लास्टिक थैला में कुल मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 568 ग्राम कीमती 20000/रू का जप्त किया गया* जिस पर *धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट* के तहत् कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तारी पश्चात् ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ0 लाल उमेंद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा) श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र में निजात (नशामुक्ति) कार्यक्रम के तहत् प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश के परिपालन में *निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में उप निरीक्षक अरूण भोई, प्र0आर0 जालम साहू, आरक्षक किशोर शर्मा, म0आर0 किरण वर्मा, पूजा वर्मा के द्वारा किया गया है।*
0 Comments