ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

वक्रांगी कंपनी टंडवा में मारपीट करने वाला सुपरवाईजर हुआ गिरफ्तार


विवरण - दिनांक 24.05.2025 को रात्रि में *प्रार्थी सूरज धु्रव जो कि वक्रांगी प्लांट ग्राम टण्डवा में ठेकेदार के अंतर्गत क्रेन आपरेटर का काम करता है* । रात्रि करीब 08ः30 बजे अपने अन्य साथी ईश्वर निषाद के साथ ड्यूटी करने पहुॅचा तब सुपरवाईर *विक्की सिंह ने ड्यूटी पर लेट से आये हो कहकर अपने साथी गुरमीत सिंह के साथ मिलकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया* । प्रार्थी व आहत् गेट के पास पहुॅचकर अपने साथियो को फोन कर बुलाने लगे तो आरोपीगण भी अपने *अन्य दो अन्य साथियो के साथ मिलकर लकडी के बत्ता, चाकू, लोहे के पाईप और राॅड से मारपीट कर चोट पहुॅचाकर वहाॅ से भाग गये* । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपियो की पतासाजी क्रम मेें आरोपी सुपरवाईजर विक्की सिंह उर्फ नरेन्द्र बघेल मिलने पर अभिरक्षा में लेकर उसके अन्य साथियो के संबंध में पूछताछ किया जाकर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकडी का बत्ता को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना के बाद से फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।


आरोपी के अन्य साथियो की पतासाजी की जा रही है।*


*काम पर लेट आने पर गाली गलौज कर बत्ता, चाकू, राॅड, पाईप से मारपीट कर किये घायल*


*आरोपी - विक्की सिंह उर्फ नरेन्द्र बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 34 साल* 


*स्थायी पता ग्राम बदनारा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा छ0ग0 हाल पता - वक्रांगी प्लांट टंडवा का लेबर काॅलोनी थाना तिल्दा नेवरा* *जिला रायपुर छ0ग0*



Post a Comment

0 Comments