ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

CG NEWS: रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक जुनेजा ने मनाया कुष्ठ बस्ती में सादगी से जन्मदिन

 रायपुर। CG NEWS: हमेशा की तरह अपने चिरपरिचित अंदाज में रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पंडरी स्थित असहाय जनों के बीच जन्मदिन सादगी से मनाया. इस दौरान उनके परिजनों के द्वारा कुष्ठ जनों को भोजन कराया। इस बीच जुनेजा जी के समर्थकों ने भी सेवा भाव का परिचय देते हुए उनका सहयोग दिया।

ज्ञात हो कि जुनेजा हर साल '10'जून को अपना जन्मदिन इन असहाय लोगों के बीच मनाते आ रहे हैं। प्रमुख रूप से वार्ड के पूर्व पार्षद जसबीर सिंह ढिल्लन,पूर्व एल्डरमैन सुनील भुवाल,अरुण जंघेल, संजय सोनी, अमितेष भारद्वाज, दलजीत चावला,हरपाल भामरा,लवली सिह,सेवक महानद, माधव छुरा, अरुण ठाकुर, कमल धृतलहरे,गौतम यादव,महेन्द्र सेन,रमेश यादव,गुलाब माखिजा,विजय सिक्का,आशीष कुमार, राधे नायक सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 


[video width="848" height="480" mp4="https://grandnews.in/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-10-at-4.59.37-PM.mp4"][/video]

Post a Comment

0 Comments