ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

Fastest Bikes: ये हैं दुनिया की सबसे तेज़ सुपर बाइक



 Fastest Bikes: दुनिया की सबसे स्पीड वाली बाइक्स में पहला नाम डॉज टॉमहॉक का आता है। यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 420 मील (676 किलोमीटर) की स्पीड तक चलाया जा सकता है। इससे यह दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल का खिताब भी अपने नाम करती है।

रफ्तार के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है और ऐसे में सुपरबाइक्स के कद्रदानों की भी लंबी तादाद है। अब बात सुपरबाइक्स की आती है तो अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स में जो एक बात कॉमन है, वो है स्पीड। आज हम आपको दुनिया की 10 सबसे तेज गति से चलने वाली सुपरबाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। इनमें कावासाकी, डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, सुजुकी और अप्रीलिया समेत और भी कंपनियों की धांसू मोटरसाइकल हैं, जो मिनटों में हवा से बातें करने लगती हैं।

दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट में कावासाकी निंजा ZX-14R सुपरस्पोर्ट बाइक का नाम भी आता है। इसमें 1,441cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 401 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही दो पावर मोड, एक बैक-टॉर्क लिमिटिंग स्लिपर क्लच, और एक मोनोकोक एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है, जिसकी वजह से यह बाइक 2.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

तीसरी सबसे तेज बाइक और इस लिस्ट का आखिरी मॉडल कावासाकी निंजा H2R है। इस बाइक को 386 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है और यह दुनिया का एकमात्र लिमिटेड प्रोडक्शन सुपरचार्ज्ड हाइपरस्पोर्ट मॉडल भी है। निंजा H2R मोटरसाइकिल को किसी भी अन्य कावासाकी मोटरसाइकिल की तुलना में अधिक अपडेट्स प्राप्त हुए है।

Post a Comment

0 Comments