ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

Bollywood: कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को बनाया बेटी, मिथुन चक्रवर्ती की लाडली दिशानी की कहानी, जिसने हॉलीवुड स्टार को किया डेट


 नई दिल्ली। Bollywood: कभी कूड़े के ढेर में मिली एक मासूम बच्ची… और फिर किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की गोद में आ गई। आज वही बच्ची दिशानी चक्रवर्ती के नाम से सोशल मीडिया सेंसेशन और शॉर्ट फिल्मों की स्टार बन चुकी है। इतना ही नहीं, अपनी ग्लैमरस लाइफ और हॉलीवुड एक्टर को डेट करने को लेकर भी लगातार सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं उस बच्ची की पूरी कहानी, जो एक रात में कूड़े के ढेर से स्टारडम तक पहुंच गई।

📌 कूड़े के ढेर में मिली थी दिशानी

कहानी 90 के दशक की है। कोलकाता में एक बच्ची को उसके माता-पिता ने कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। जब ये खबर सामने आई, तो बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को इसकी जानकारी मिली। मिथुन ने बिना देर किए कोलकाता जाकर बच्ची को गोद लिया और उसे अपनी बेटी का नाम दिया — दिशानी चक्रवर्ती।

इस फैसले पर उनकी पत्नी योगिता बाली को भी कोई एतराज नहीं था। मिथुन और योगिता ने दिशानी को अपनी लाडली बनाकर बड़ा किया और उसे हर वो प्यार दिया, जो एक बेटी को मिलना चाहिए।


---

📌 अमेरिका में की पढ़ाई, बनी एक्ट्रेस

दिशानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में की और फिर एक्टिंग के सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एडमिशन लिया। 2017 में उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'गिफ्ट' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद 'अंडरपास', 'हॉली स्मोक', 'टू फेस्ड' और 'द गेस्ट' (2022) जैसी शॉर्ट फिल्मों में काम किया।


---

📌 सोशल मीडिया स्टार और हॉलीवुड एक्टर को डेट

दिशानी न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दिशानी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

खास बात ये है कि दिशानी ने हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक को भी डेट किया है। वहीं फिलहाल वो विदेशी बॉयफ्रेंड माइल्स मंटजारिस के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।


---

📌 मिथुन की बेटी, जो खुद बना रही पहचान

दिशानी भले ही सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की बेटी हैं, लेकिन वो अपनी पहचान खुद बनाने में जुटी हैं। उनका सपना है कि वो बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाएं। अब तक वो कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में भी दिखने की तैयारी में हैं।

उनकी ये कहानी एक मिसाल है कि किस्मत कब, कहां, किसे, कैसे बदल दे — कोई नहीं जानता।

Post a Comment

0 Comments