ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

CG NEWS: कांकेर में तेंदुए का आतंक! इमलीपारा के बाद कोड़ेजुंगा में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग

 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

कांकेर। CG NEWS: शहर में इन दिनों तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। कभी इमलीपारा तो अब कोड़ेजुंगा इलाके में तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है। लगातार आबादी वाले इलाकों में उसकी मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है।
https://www.profitableratecpm.com/muxp5sdyug?key=0b8b20d996ea26a716237676016e4eaa

 जिले में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। मंगलवार देर रात तेंदुआ कोड़ेजुंगा इलाके में नजर आया, जो शहर से सटा हुआ इलाका है। इससे पहले तेंदुआ इमलीपारा क्षेत्र में भी देखा गया था।

https://www.profitableratecpm.com/bvk9n8bbp?key=26f60438ce51aaee44993e6da572d525

कार सवार एक व्यक्ति ने तेंदुए का वीडियो भी बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार आबादी वाले इलाकों में तेंदुए की आमद से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों और स्थानीय रहवासियों का कहना है कि तेंदुआ कभी भी किसी पर हमला कर सकता है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और तेंदुए की तलाश तेज कर दी गई है।

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, घरों से देर रात बाहर न निकलें और किसी भी तरह की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।

 वीडियो वायरल:



कार सवार युवक ने तेंदुए का वीडियो बनाते हुए कहा कि यह घटना कोड़ेजुंगा क्षेत्र की है। वीडियो में तेंदुआ सड़क पार करता हुआ नजर आ रहा है।

 आखिर क्यों आ रहे तेंदुए आबादी में?

वन विभाग का कहना है कि जंगलों में शिकार की कमी और लगातार जंगल कटाई की वजह से तेंदुए जैसे जंगली जानवर अब आबादी वाले इलाकों की ओर आ रहे हैं।

लोगों से अपील:

रात में घर से बाहर न निकलें।

बच्चों और पालतू जानवरों को घर में रखें।

किसी भी तेंदुए की सूचना तत्काल वन विभाग को दें।

Post a Comment

0 Comments