ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

CG NEWS: बोरी तहसील में एसीपी का छापा, रंगे हाथ पकड़ाया बाबु

दुर्ग। CG NEWS: जिले के धमधा ब्लाक अंतर्गत गोरी तहसील से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां के ग्राम टेकापार निवासी किसान द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उनके द्वारा ग्राम टेकापार में जमीन खरीदी की गई है

जिसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय बोरी के बाबू वीरेंद्र तुरकाने से संपर्क किया उसके द्वारा कर जमीन के नामांतरण के लिए प्रति जमीन ₹500 के हिसाब से ₹20000 रिश्वत की मांग की गई है पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत जांच के दौरान मोलभाव करने पर आरोपी द्वारा 17500 लेने पर सहमत हुआ आज ट्रैप आयोजित कर बाबू वीरेंद्र तुरकाने को 17500 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी को एसीपी की टीम ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रधान के तहत कार्यविधि किया गया है।

 

Post a Comment

0 Comments