ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

Crime News: जामुल पुलिस ने पकड़े चिट्टा तस्कर, 10.55 ग्राम हेरोइन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, थार कार भी जब्त!

RVKD NEWS: भिलाई के 32 एकड़ क्षेत्र में हेरोइन बेचने की फिराक में थे आरोपी, जामुल पुलिस की घेराबंदी में चढ़े हत्थे!



RVKD NEWS: दुर्ग। Crime News: ऑपरेशन विश्वास के तहत जामुल पुलिस ने 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड इलाके से तीन शातिर चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, लग्जरी कार और मोबाइल समेत कुल 9.51 लाख रुपए की सामग्री बरामद की गई। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।


पूरा मामला


दिनांक 27 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाले के पास तीन युवक मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को आता देख तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उनकी पहचान:

1. दीपक नायकर (32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड, भिलाई)

2. वैभव सोनी (कालीबाड़ी चौक, हाउसिंग बोर्ड भिलाई)

3. लुकेश सिंह नेपाली (कैम्प-1, भिलाई)

के रूप में हुई।

इनके कब्जे से:

10.55 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), अनुमानित मूल्य ₹90,000/-

थार कार (CG 08 AN 8888), अनुमानित मूल्य ₹8,00,000/-

2 मोबाइल फोन, कीमत ₹60,000/-

कुल जप्ती: ₹9,51,200/-

 आरोपियों का आपराधिक इतिहास

दीपक नायकर पर पहले से दर्ज हैं 12 से अधिक गंभीर अपराध — जिसमें चोरी, अपहरण, बलात्कार, पाक्सो एक्ट और कई आपराधिक धाराएं शामिल हैं।

वैभव सोनी भी 457, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट जैसे मामलों में पकड़ा जा चुका है।

लुकेश सिंह नेपाली पर 2023 में थाना वैशाली नगर में गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है।

 पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक पुनीत राम सूर्यवंशी, सउनि राजेन्द्र देशमुख, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरथ बंजारे, प्रदीप चतुर्वेदी, राधे यादव, दीपक सिंह, और अतुल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 कानूनी कार्रवाई


अपराध क्रमांक: 629/2025

धारा: 21(ख), 27(क) NDPS Act

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


🔴 RVKD NEWS ALERT: 👉 पुलिस की "ऑपरेशन विश्वास" मुहिम लगातार नशे के कारोबारियों पर भारी पड़ रही है।

👉 शहर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments