ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

Crime News: 65 साल का बुजुर्ग बना शातिर ठग! नकली टॉप्स देकर दो ज्वेलर्स को बनाया निशाना, CCTV से पकड़ाया आरोपी

 RVKD NEWS: 


दुर्ग। Crime News: जिले के जवाहर मार्केट में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ठग ने ऐसी चालाकी दिखाई कि दो ज्वेलर्स को नकली सोने के टॉप्स देकर करीब 60 हजार रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। लेकिन उसकी यह चाल CCTV कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पहला मामला न्यू अभिषेक ज्वेलर्स का है। संचालक पवन कुमार सोनी के मुताबिक, 7 जुलाई शाम 6:05 बजे एक बुजुर्ग ग्राहक दुकान में आया और नकली सोने के टॉप्स देकर बदले में 2.780 ग्राम की सोने की अंगूठी (₹27,000), दो चांदी के सिक्के (₹1,000) और ₹1,000 नकद ले गया। बिल राजेश पाठक नाम से बना।

दूसरा मामला सहेली अलंकरण दुकान का है। यहां भी आरोपी ने 4 ग्राम नकली टॉप्स देकर 2.920 ग्राम की सोने की अंगूठी (₹31,055), 10 ग्राम चांदी का सिक्का (₹1,205) और ₹940 नकद ले लिया। यहां उसने खुद को राजेश रामपाल पाठक बताया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को
दोनो दुकानों में लगे CCTV फुटेज की मदद से छावनी पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों की अलग-अलग शिकायत पर दो FIR दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान राजेश पाठक के नाम से हुई है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी में शामिल रहा है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments