ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

'Kannappa: महाभारत के अर्जुन का नया रूप! विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ का शिव भक्ति और महाकाव्य से गहरा कनेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल


'Kannappa: तेलुगू सिनेमा की नई पौराणिक पेशकश 'कन्नप्पा' दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की अनकही कथा को परदे पर उतारने वाली इस फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में ₹16 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार धमाका किया है। इसके साथ ही फिल्म का महाभारत से कनेक्शन भी दर्शकों को हैरान कर रहा है।

विष्णु मांचू ने कन्नप्पा को अपना अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट  बताया: 'माई लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' | क्षेत्रीय सिनेमा समाचार - News18

विष्णु मांचू अभिनीत ‘कन्नप्पा’ फिल्म ने तेलुगू लोक कथा और पौराणिक गाथाओं को बड़े परदे पर ज़िंदा कर दिया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक शिकारी थिन्नन, नास्तिकता छोड़ भगवान शिव का अनन्य भक्त बनकर कन्नप्पा बन जाता है।

तेलुगु लोकगाथा पर आधारित यह फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रचलित सबसे प्रसिद्ध शिव भक्ति कथा है।

कन्नप्पा के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि बॉलीवुड ने कभी उन पर  ध्यान नहीं दिया, 'लेकिन तेलुगु सिनेमा ने ध्यान दिया' - EXCLUSIVE

फिल्म में जब कन्नप्पा अपनी पत्नी को बचाने के बाद शिव लिंग की देखभाल करने लगता है, तो उसकी भक्ति की परीक्षा ली जाती है। एक शिव भक्त महादेव शास्त्री (मोहन बाबू) को कन्नप्पा की भक्ति से खतरा महसूस होता है और वो उसे कोड़े लगवाता है।

जैसे ही शिव लिंग खून के आंसू बहाता है, कन्नप्पा अपनी एक आंख तक दान कर देता है।

‘कन्नप्पा’ और महाभारत का कनेक्शन:

फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद खास है। जब भगवान शिव (अक्षय कुमार) और देवी पार्वती (काजल अग्रवाल) प्रकट होते हैं, तो न सिर्फ कन्नप्पा की आंखें लौटाते हैं बल्कि उसे मोक्ष भी प्रदान करते हैं। इस दौरान भगवान शिव कन्नप्पा को बताते हैं कि वो पिछले जन्म में महाभारत के अर्जुन थे।

यानी वही अर्जुन, जिनसे भगवान शिव ने किरात रूप में युद्ध किया था।

स्टार-स्टडेड कास्ट:

Kannappa Movie Review - USA Premiere Report

मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी 'कन्नप्पा' में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। साथ ही फिल्म में मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज सितारों का कैमियो भी देखने को मिलता है।

साथ में प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं।

फिल्म का कलेक्शन और क्रेज:

Kannappa new release date: Here's when Vishnu Manchu's film with Prabhas,  Akshay Kumar, Mohanlal will be released - Hindustan Times

फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ₹16 करोड़ की शानदार कमाई की है। खास बात ये है कि दर्शकों में फिल्म के क्लाइमैक्स और महाभारत कनेक्शन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

‘कन्नप्पा’ को धार्मिक और पौराणिक फिल्में पसंद करने वाले दर्शक दिल खोलकर सपोर्ट कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments