RVKD NEWS: रायपुर — NEET UG 2025 में पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाख़िले के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से ऑनलाइन मोड में शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया चार चरणों में चलेगी और अंतिम प्रवेश तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
राज्य शासन द्वारा यह प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2025 के तहत संचालित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को केवल आधिकारिक वेबसाइट https://cgdme.admissions.nic.in पर ही आवेदन करना होगा। RVKD NEWS:
काउंसलिंग का संचालन कार्यालय आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी एजेंट या फर्जी संस्था के बहकावे में न आएं — सभी दाख़िले ऑनलाइन राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए ही होंगे। RVKD NEWS:
जानें क्या-क्या होगा काउंसलिंग प्रक्रिया में:
काउंसलिंग चार चरणों में होगी
सरकारी और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों की सीटें इसी प्रक्रिया के तहत आवंटित होंगी
नियम, समय-सारणी, सीट मैट्रिक्स व अन्य विवरण www.cgdme.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे
किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972977 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है
RVKD NEWS:
RVKD NEWS:
RVKD NEWS:
RVKD NEWS:
RVKD NEWS:
RVKD NEWS:
0 Comments