ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

Rajinikanth's 'Coolie: 400 करोड़ पर लटकी तलवार! रजनीकांत की 'कुली' की कहानी इंटरनेट पर लीक, फिल्ममेकर्स की नींद उड़ाई


 

लीक स्क्रिप्ट में दिखाया गया रजनीकांत का देवा अवतार, तकनीक, तस्करी और अंडरवर्ल्ड की खतरनाक वापसी

नई दिल्ली। Rajinikanth's 'Coolie:  रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म ‘कुली’ को इंटरनेट का ग्रहण लग गया है। करीब 400 करोड़ के बजट वाली इस मेगा प्रोजेक्ट की कहानी एक बार फिर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। सोशल फिल्म साइट Letterboxd पर फिल्म का एक नया प्लॉट सामने आया है जिसमें देवा नाम का एक बूढ़ा लेकिन खतरनाक तस्कर अपने पुराने गिरोह को हाई-टेक घड़ियों के जरिए दोबारा इकट्ठा करता है।

पहले भी फिल्म की एक अलग कहानी सामने आई थी, जिसमें बदले और अतीत की गलतियों को सुधारने की थीम थी। अब चूंकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है, ऐसे में लीक हुई स्क्रिप्ट ने दर्शकों में सस्पेंस और उत्सुकता दोनों को बढ़ा दिया है।

Post a Comment

0 Comments