ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

RVKD NEWS: भिलाई पुलिस ने किया बड़ा साइबर फ्रॉड खुलासा, डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर महिला से ठगे 12.5 लाख रुपए!

RVKD NEWS: दुर्ग ज़िले की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट बताकर ठगों ने सीबीआई और क्राइम ब्रांच के नाम पर 12.5 लाख रुपये की ठगी कर डाली। भिलाई पुलिस की सटीक कार्रवाई में दो आरोपी यूपी के फतेहपुर से गिरफ्तार हुए।




छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में एक महिला को कॉल कर खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 12.5 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने कॉल कन्वर्टर मशीन और हाईटेक सॉफ्टवेयर से पहचान छिपाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है।


सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी शोभा झा ने 08 जुलाई 2025 को शिकायत दी थी कि उन्हें 01 जुलाई को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने खुद को सीबीआई व क्राइम ब्रांच कोलाबा, मुंबई का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग व ठगी के केस दर्ज हैं और IPC की धारा 198, 223, 420 के तहत गिरफ्तारी तय है।


डर के मारे महिला ने खुद को पांच दिनों तक घर में "डिजिटल अरेस्ट" मान लिया और आरोपियों की बातों में आकर अपने गहने गिरवी रखकर, पेंशन खाता खाली कर आरटीजीएस के जरिए कुल 12.5 लाख रुपए बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने झांसा दिया कि जांच के बाद रकम लौटा दी जाएगी।


एसएसपी के निर्देश पर एसीसीयू और भिलाई नगर थाना की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। जांच में सामने आया कि अनस खान सीम कार्ड एकत्र कर मोहम्मद फैजल को देता था, जो फतेहपुर (उ.प्र.) में एक किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था। यहां से एक साथ 90 से 100 सीम कार्ड का उपयोग कर लोगों को ठगा जाता था।


टीम ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से 03 कॉल कन्वर्टर मशीन, 01 लैपटॉप, 105 सीम कार्ड और 05 मोबाइल जब्त किए गए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और भिलाई नगर थाना में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


🔴 RVKD NEWS ALERT: 👉 किसी भी अज्ञात कॉल पर कानूनी कार्रवाई की धमकी मिलने पर सतर्क रहें।

👉 सरकारी अधिकारी कभी फोन पर पैसे ट्रांसफर की मांग नहीं करते।

👉 तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाना को सूचित करें।



Post a Comment

0 Comments