ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

RVKD NEWS: ब्रेकिंग न्यूज — छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ियों ने सरकारी खजाने से 300 करोड़ का डीजल पी लिया, अब उठ रहे हैं बड़े सवाल!


RVKD NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बार मामला है डीजल खर्च का — आंकड़े इतने चौंकाने वाले हैं कि आम आदमी भी सोच में पड़ जाए। सरकारी दस्तावेजों और आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की पुलिस गाड़ियों ने पिछले कुछ वर्षों में 300 करोड़ रुपए का डीजल खपाया है! सवाल ये उठ रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में ईंधन आखिर गया कहां?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के पास कुल 22,543 सरकारी वाहन दर्ज हैं, जिनमें 130 करोड़ रुपए का डीजल खर्च हुआ है। लेकिन असली झटका तब लगा जब यह सामने आया कि 66 हजार प्राइवेट वाहनों के नाम पर भी 170 करोड़ रुपए का डीजल खपत दिखाया गया है। यानी प्राइवेट वाहनों ने सरकारी डीजल टैंक से सीधा फायदा उठाया!


 अफसर का बयान:


इस मुद्दे पर पूछे जाने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,


> "हम इस पूरे मामले की आंतरिक जांच करवा रहे हैं। अगर किसी भी स्तर पर घोटाले की बात सामने आती है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।"



सरकारी सिस्टम में डीजल के नाम पर करोड़ों का खेल? अगर आंकड़े सही हैं, तो ये सिर्फ 'डीजल खर्च' नहीं, एक सुनियोजित घोटाले का इशारा भी हो सकता है! अब निगाहें जांच एजेंसियों और सरकार पर हैं — क्या होगा अगला कदम?


Post a Comment

0 Comments